In Ahemdabad a 10-year old girl was forced to do 200 sit-ups in one hour, at an English-medium school in Maninagar. And now she is hospitalized due to more pain, Watch video for full details.
गुजरात के अहमदाबाद से एक मामला सामने आया है. यहां मणिनगर इलाके में स्थित ललिता ग्रीन लोन्स स्कूल में छात्राओं को दो चोटी न बनाने के कारण 30 मिनट तक उठक-बैठक करने की सजा दी गई. पांचवीं कक्षा की छात्राओं को दो चोटी न बनाने की वजह से स्कूल प्रशासन ने 200 उठक-बैठक लगवाए. जिसके बाद एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई और अब वो अस्पताल में भर्ती है